मुजफ्फरनगर.जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में तैनात पीआरवी 3003 के जवानों पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया जिनमें से जवानों ने एक युवक को दबोच लिया जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में मुजफ्फरनगर में तैनात है.
मामला बुधवार की रात का है
जब सिंभावली क्षेत्र के गांव भगवानपुर के पास नहर पटरी पर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों को रोका जिससे गुस्साए युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया और एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसकी वर्दी फाड़ दी.
पीआरवी में तैनात दूसरे पुलिसकर्मी ने एक युवक को दबोच लिया वहीं कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद पुलिस को आता देख दोनों बाइक सवार भाग खड़े हुए. दबोचा गया युवक उत्तर प्रदेश पुलिस में है जिसकी तैनाती फिलहाल मुजफ्फरनगर में है.