लुधियाना. पंजाब के लुधियाना शहर में चंडीगढ़ रोड पर फोर्टिस के समीप मंगलवार को एक भीषण सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में कार चालक राजेश कुमार, उसकी पुत्री पांच साल की जैसमीन, उसकी साली संजना तथा संजना की दो बेटियां हैं। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ।