छपरा। बिहार के छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे खोदाईबाग गांव में रविवार को एक घर में हुए बम विस्फोट से सनसनी फैल गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। अभी भी कुछ लाेगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
बम का धमाका खोदाईबाग गांव निवासी मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ। ग्रामीणों के अनुसार रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है। वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है। लेकिन रविवार को हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था। धमाका सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो रुक-रुककर दोपहर एक बजे तक होता रहा। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया।
बिहार के छपरा में विस्फोट से घर ढहने से छह लोगों की मौत #chhapra #biharnews pic.twitter.com/JUXUDSbIN9
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 24, 2022
एक बजे के बाद बाद मकान से पांच शव बाहर निकाले गए, लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी। बताया गया कि रेयाजू मियां एवं उसके भाई शब्बीर मियां का परिवार एक ही मकान में रहता था। रेयाजुल के आपराधिक गतिविधि में शामिल होने अथवा संदिग्ध होने की जानकारी ना तो ग्रामीणों ने दी और ना ही खैरा थाना पुलिस ने। घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची है।