मुजफ्फरनगर। महिला सहित दो लोगों की बुखार से मौत के बाद लुहसाना गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध झेलना पड़ा। मातम के माहौल के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कराया।
लुहसाना गांव के लोगों के बीच स्वास्थ्य विभाग को लेकर नाराजगी है। वर्तमान में गांव में 50 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी गई, लेकिन उपचार पर ध्यान नहीं दिया गया। दीपावली से पहले भी बुढ़ाना से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन खानापूर्ति कर लौट गई। नतीजा यह हुआ कि बीमारी पूरे गांव में फैल गई। अब गांव बुखार से तप रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोनू सैनी, योगेंद्रा, संजय कश्यप, विनीत सैनी, अन्नू, खुशी, रामदास, हनू, रघुनंदन, गजानंद, गीता, रामानंद, रणधीर, हिमांशु, पंकज, घनश्याम, जोगेंद्र कुमार, रानी समेत अन्य लोग बीमार है।
गांव में बीमारी का प्रकोप चला आ रहा है। प्रधान मांगेराम राठी का कहना है कि पिछले तीन माह में अलग-अलग वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार मौत की वजह से गांव में दहशत बनी हुई है।
बुखार के प्रकोप को देखते हुए गांव में छिड़काव कराया गया है। प्रधान ने बताया कि गलियों में छिड़काव कराया गया है।