बिजनौर। जिला मुजफ्फरनगर में 108 एंबुलेंस का चालक नहटौर के गांव शेखुपुरा लाला निवासी गौरव पुत्र यादराम मंगलवार शाम से रहस्यमयी ढंग से लापता है। गौरव की बुलट हरिद्वार मार्ग पर वन विभाग की चेकपोस्ट से कुछ फासले पर लावारिस खड़ी मिली। पुलिस लापता की तलाश में जुटी है।

बुधवार सुबह मंडावली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुलट मिलने वाले स्थान के आसपास का क्षेत्र खंगालना शुरू किया। गौरव के मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पाने के कारण पुलिस मोबाइल की लोकेशन को सर्च करने के प्रयासों में जुटी थी। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर गौरव की तलाश में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी की।

मंगलवार अपराहन करीब 3:30 बजे गौरव नांगल में अपने परिचित रविंद्र पुत्र चंद्रप्रकाश से मिलकर अपनी बुलट से निकला था। उसके बाद से 25 वर्षीय गौरव ना तो घर पहुंचा और ना ही अपनी ड्यूटी पर। बुलट लावारिस मिलने से उसके साथ कोई अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।