फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. फिरोजाबाद के जालौन में एक लड़की का कार में बलात्कार किया गया है. हैवानियत की हद तो यह है कि लड़की की मां भी बगल में ही थी और फिर भी हैवान उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा. यह मामला तब सामने आया, जब पीड़िता ने नारखी थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की का उस वक्त बलात्कार किया गया, जब वह अपनी मां के साथ मथुरा में एक कार में सवार हुई थी. घटना चार फरवरी की है. जालौन की रहने वाली पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ भिवानी में मजदूरी करके परिवार चलाती है. चार फरवरी को ही वह मां संग बस से मथुरा आई थी, मगर उसे इटावा जाना था.

मथुरा से इटावा की बस नहीं मिलने पर पीड़ित लड़की ने एक कार को हाथ दिया और दोनों कार में बैठ कर इटावा के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान रास्ते में कार चालक ने लड़की का रेप किया. आरोपी कार चालक का नाम राजेश है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि रास्ते में आरोपी ने उन्हें पानी पीने को दिया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. पानी पीते ही वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसकी बेटी के साथ आरोपी चालक ने रेप किया.

आरोप है कि नारखी थाना क्षेत्र के बैंदी की पुलिया के समीप आरोपी ने मां-बेटी को कार से उतार दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद मां-बेटी ने नारखी थाने पहुंच पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया.