मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के मोहल्ला जनकपुरी में सिरफिरे युवक व उसके साथियों से तंग आकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उसके शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मौके पर आए सीओ सिटी व थाना प्रभारी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उसके बाद परिवार के लोगों ने विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार किया।

बुधवार को मोहल्ला जनकपुरी में विवाहिता पूजा ने आत्महत्या लगाकर जान दे दी थी। उसके पिता सुभाष ने आरोप लगाते हुए बताया था कि शादी से पहले सोनू निवासी नाला थाना कांधला शामली, विजयपाल निवासी काजीखेडा थाना तितावी व राहुल निवासी सिसौली पर परेशान करते थे। 10 सितम्बर को आरोपी सोनू ने उनके घर पर आकर फायरिंग भी की थी। उन्होंने तितावी पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन तितावी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस कारण आरोपियों के हौसले बुंलद हो गए। आरोप था कि आरोपी सोनू लगातार उसकी बेटी को फोन कर प्रताडित कर रहा था। मंगलवार रात उसने बेटी को फोन कर उसके पति की हत्या की धमकी दी। इसी कारण पूजा ने तंग आकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व ससुरालियों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर परिवार के लोग शव के अंतिम संस्कार पर तैयार हो गए। विवाहिता के पिता का कहना कि अगर तितावी पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो शायद उनकी बेटी यह कदम न उठाती। आश्वासन पर गमगीन माहौल में विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि नामजद कराए गए तीनों आरोपियों की तलाश में बुधवार रात्रि थाना सिविल लाइन पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।