मुजफ्फरनगर में सड़क पार करती एक बच्ची को कार ने टक्कर मार दी, गनीमत यह रही कि बच्ची बाल बाल बच गई। लड़की सड़क को क्रॉस कर रही थी। तभी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्ची चार फीट दूर जा गिरी। हालांकि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। घर पर खेल-कूद रही है। उसे मामूली चोट आई, जो कि ठीक हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो मुजफ्फरनगर के गांव राई नगला का बताया जा रहा है। जिसमें दिख रहा है कि 6 साल की एक बालिका सड़क पार करने के लिए आती है। पहले एक गाड़ी गुजरती है, फिर दूसरी गाड़ी आती है। लड़की जैसे दौड़कर सड़क पार करती है, वैसे ही एक कार आ जाती है।

हालांकि समय रहते कार ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी। इस वजह से बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी। लेकिन टक्कर लगने से बच्ची उछलकर 4 फीट दूर जा गिरती है। गाड़ी थाना भवन से मुजफ्फरनगर की ओर आ रही थी।

आस पास के लोगों ने बच्ची को उठाया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया। राई नगला निवासी उमर की 6 साल की बेटी बिल्कुल स्वस्थ है। हालांकि आस पास के लोग बच्ची को निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, लेकिन बच्ची इस बीच हंसती बोलती रही। मामूली खरोंच के बाद चिकित्सक ने बच्ची को उसके घर भेज दिया।

पिता उमर ने बताया कि यह ऊपर वाले का ही करम है कि गाड़ी की टक्कर लगने के बावजूद बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। उन्होंने कार चालक को भी इस मामले में क्षमा कर दिया है। उमर का कहना है कि शायद अच्छाई ही लोगों के काम आती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज को लोग देखकर आश्चर्य में पड़ रहे हैं।