मेरठ। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में बरात के पहुंचने से पहले दुल्हन के घर उसके बनने वाली दुल्हे की प्रेमिका पहुंच गई। प्रेमिका ने दुल्हन और उसके स्वजन को दूल्हे और अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया। जिसके बाद दुल्हन व उसके स्वजन ने शादी करने से इंकार कर दिया। शादी तुड़वाने के बाद प्रेमिका थाने पहुंची और पुलिस को प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जाता है कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवती परतापुर क्षेत्र के एक कालेज की छात्रा है। कालेज जाने आने के दौरान ही छात्रा की परतापुर निवासी युवक से हो गई। दोनों में दोस्ती हो गई। फोन पर बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों मिलने लगे। एक दूसरे से शादी करने का वादा किया। कुछ दिन पूर्व ही छात्रा को पता चला कि उसके प्रेमी का कहीं रिश्ता हो गया है। इसी बीच युवक ने छात्रा से मिलना भी बंद कर दिया था। छात्रा ने युवक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, मगर बात नहीं हो सकी।

शनिवार को छात्रा अपने स्वजन संग कंकरखेड़ा थाने पहुंची और आरोपित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। इस बीच छात्रा को पता चल गया कि उसका प्रेमी मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी युवती के घर रविवार को बरात लेकर जाएगा। बारात के पहुंचने से पहले ही रविवार सुबह को छात्रा अपने स्वजन संग दुल्हन के घर पहुंच गई। जहां उसने अपने और दूल्हा प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी दी।

दुल्हन व उसके स्वजन ने फोन कर दुल्हा पक्ष को शादी से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस आरोपित युवक को थाने ले गई, जहां पर प्रेमिका छात्रा युवक से थाने में ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। लोगों ने युवती को समझाकर शांत किया। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि तहरीर अभी मुझे मिली नहीं है, जांच पड़ताल कराकर आगे की कार्रवाई होगी।