देवघर. कहते हैं कि प्यार के बीच न कोई सरहदें होती है और ना ही कोई दूरियां. तभी तो जब प्यार परवान चढ़ता है तब प्रेमी-प्रेमिका मीलों के फासले को भी दूर कर एक दूसरे के हो ही जाते हैं. ऐसा ही एक प्यार बाबा भोले की नगरी देवघर में देखने को मिला है, जहां अमेरिका की दुल्हनिया ने देवघर के दूल्हे से शादी रचाई है. झारखंड के देवघर के सौरभ केसरी और अमेरिका की कैलिफोर्निया सेंटा बरबरा की कोर्टनी के बीच प्रेम की कहानी तो 2019 में ही शुरू हो गयी थी लेकिन दोनों ने शादी तीन सालों के बाद देवघर में हिन्दू रीति रिवाज से की. देवघर में इन दोनों की शादी का नजारा देखकर अब हर कोई इस स्पेशल कपल की चर्चा करने लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ अमेरिका गॉट टैलेंट में अपने डांस का हुनर दिखाने पहुंचे थे वहीं उनकी दोस्ती कोर्टनी से हुई. कोर्टनी अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत हैं. हालांकि दोनों की जान-पहचान सबसे पहले सोशल मीडिया से हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी, जिसके बाद दोनों ने शादी के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला लिया.
भारतीय परंपरा को कोर्टनी ने बताया बेहद खास
बता दें, कोर्टनी कुछ दिनों पहले ही भारत पहुंची थी और उसके बाद देवघर में उन्होंने सौरभ के साथ पूरे हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. इस शादी से बेहद खुश नजर आ रही कोर्टनी का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज से हुई मेरी शादी काफी शानदार रही. हल्दी की रस्म हो या वरमाला सभी काफी खास रहा. यह सब अमेरिका के रिचुअल से बिलकुल अलग है, जो मुझे काफी पसंद आया. कोर्टनी के परिवार वाले भी इस शादी से बेहद खुश हैं.
सौरभ के परिवार को भी पसंद आयी विदेशी बहू
वहीं दूल्हे सौरभ केसरी की मां ने बताया कि विदेशी बहू लाना थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन जिस तरह से कोर्टनी ने सबका दिल जीता उससे वह सब के दिलों में बस गई है.
उन्होंने कहा कि सभी लोग उसे बेहद प्यार करते हैं और कॉर्टनी भी परिवार के सभी सदस्यों को उतना ही प्यार करती है. विदेश में पली-बढ़ी लड़की भारत की हर परंपराओं को बखूबी निभा रही है.
विदेशी छोरे पर आया था देसी गर्ल का दिल
देवघर में हाल ही में एक और शादी काफी चर्चा में रही. हालांकि इस शादी में दूल्हा विदेशी था और दुल्हनिया देसी. दरअसल बीते बुधवार को ही देवघर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के चबूतरे पर लंदन के वेस्ट मिनिस्टर निवासी सेन और बिहार बांका अलखपुरा गांव की बेटी जेनी ने भारतीय रीति रिवाज के अनुसार शादी की रस्में अदा कर एक-दूसरे के हो गये थे.
लंदन के सैम और बिहार की जेनी ने देवघर मंदिर में शादी रचा ली.लंदन के सैम और बिहार की जेनी ने देवघर मंदिर में शादी रचा ली. इस दौरान सैम के परिवारवाले इस शादी में मौजूद थे और बड़े उत्साह से दूल्हे सैम ने शादी की सभी रस्मों को अदा किया था.