‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो है. कपिल शर्मा के शो पर हर हफ्ते सेलेब्स बतौर गेस्ट आते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ‘सलाम वेंकी’ की स्टार कास्ट फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल विशाल जेठवा और रेवती ने जमकर कॉमेडी शो पर मस्ती और मजाक किया.

काजोल की मस्ती और उनकी हंसी-मजाक को देखते हुए द कपिल शर्मा शो पर अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनकी कुर्सी को टेकओवर किया जा सकता है. अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी शो पर बताती हैं कि काजोल ही सिर्फ उनकी कुर्सी को टेकओवर कर सकती हैं. अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, ‘अगर कोई भी मेरी कुर्सी ले सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि काजोल ही है.’ अर्चना ने साथ ही कहा, ‘काजोल ही हैं जो बिना थके नॉनस्टॉप घंटों तक हंस सकती है.’


दरअसल, कॉमेडी शो पर कपिल शर्मा ने काजोल से सवाल किया कि वह भी अजय देवगन की तरह आगे कोई फिल्में डायरेक्ट करने वाली हैं. जिसपर काजोल ने साफ इनकार कर दिया. काजोल के इनकार के बाद कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, जो इंसान अजय देवगन को डायरेक्ट करता हो वह और क्या ही डायरेक्ट करेगा. कपिल शर्मा के इस पंच पर काजोल, अर्चना पूरन सिंह समेत सभी जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.