मुजफ्फरनगर। धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक कथा का आयोजन किया गया।

कथा में भाई हरभजन सिंह जी खालसा आनंदपुर साहिब वालों ने कथा द्वारा संगतो को निहाल किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आज श्री गुरु सिंह सभा रजि मुजफ्फरनगर द्वारा सभी मेहमानों का सरोपा देकर धन्यवाद किया गया।

कथा से प्रभावित होकर पांच प्यारों ने 53 प्राणियों को अमृतपान कराया व गुरु वाले बनाया। इस प्रक्रिया में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गोराया व सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने पांच प्यारों का व 53 प्राणियों का जिन्होंने अमृत पान किया धन्यवाद किया।