मुजफ्फरनगर. कस्बा भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर चार बदमाशों ने तमंचों के बल आतंकित कर बाइक व 32 हजार 850 रुपये लूट लिए तथा विरोध करने मारपीट करते हुए बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया। छपार थाना क्षेत्र के भैंसरहेड़ी गांव निवासी पवन, अजमाइन तथा आस मोहम्मद गुरुवार सुबह हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में ईंट खरीदने जा रहे थे। आस मोहम्मद ट्रैक्टर-ट्राली चला रहा था, जबकि पवन व अजमाइन बाइक से जा रहे थे।
जैसे ही पवन व अजमाइन भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी -मजलिसपुर तौफीर मार्ग पर स्थित रजवाहे की पुलिया के पास पहुंचे तभी उन्हें चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक को रोक लिया तथा डंडों से हमला कर अजमाइन को घायल कर 32,850 रुपये की नकदी व बाइक लूट लिया। घायल अवस्था में अजमाइन जान बचाकर मजलिसपुर तौफीर की ओर तथा पवन भोकरहेड़ी की ओर भागे। तभी पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ रहे आस मोहम्मद ने पवन को बदहवास हालत में देखा तो उसने घटना बताई।
दोनों ने अजमाइन को तलाश किया तो सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला। घायल अजमाइन को गांव में लाकर उपचार कराया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच की तथा सीसी टीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। लूटपाट की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।