खतौली (मुजफ्फरनगर)। गंगनहर पटरी से जा रहे कार सवार बदमाश पुलिस और क्राइम ब्रांच की घेराबंदी को तोड़कर मोहल्ला सर्राफान में कार छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की धरपकड़ में नाकाम रही पुलिस अब कस्बे में प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह कार सवार बदमाशों की सूचना पर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गंगनहर मार्ग पर घेराबंदी की थी। इसी दौरान मेरठ की ओर से आती संदिग्ध कार को देख उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश घेराबंदी तोड़कर भाग निकले। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया तो बदमाश मोहल्ला जैननगर में जा घुसे। पुलिस द्वारा पीछा जारी रखने पर बदमाश मोहल्ला सर्राफान में पहुंचे और कार को छोड़कर गलियों में घुसकर फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाशों द्वारा छोड़ी गई कार को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कार से उतरकर भागने वाले बदमाशों की संख्या तीन बताई गई। बदमाशों के आगे पस्त हुई पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही कस्बे के मोहल्ला जैननगर व सर्राफान में प्रतिष्ठानों व मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। सीओ राकेश सिंह ने बताया कि बदमाशों की सूचना पर घेराबंदी की गई थी, जो कार छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।