मुजफ्फरनगर। चुनाव के नतीजों के बाद गठबंधन के विधायकों का सपा कार्यालय पर अभिनंदन किया गया। चारों विधायकों ने कहा कि जिले में जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरे उतरेंगे। सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज बनेंगे। जिले के लोगों ने भाजपा को नकारने का काम किया है।

महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर गठबंधन के बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, चरथावल विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार और मीरापुर विधायक चंदन चौहान का स्वागत किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिले में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम मिले हैं। प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार आई हो, लेकिन जिले में गठबंधन जीता है।

बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि उनकी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी ने दिन रात कार्य किया और जीत की दहलीज तक पहुंचाया। किसानों की हर समस्या का समाधान कराने का पुरजोर प्रयास होगा। जनता की आवाजा को दबने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र का माहौल किसी को खराब नहीं करने दिया जाएगा।

पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं होने दिया जाएगा। जनता के हर मुद्दे का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

चरथावल से निर्वाचित पंकज मलिक ने कहा कि एक बड़ी लड़ाई हमने जीती है। पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं ने लिए उनके दरवाजे हर समय खुले रहेंगे।

मीरापुर से निर्वाचित चंदन चौहान ने कहा कि सर्व समाज के लोगों ने जिस तरह वोट दिया, उनकी सेवा करके ऋण उतारने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी, लियाकत आदि मौजूद रहे।