नई दिल्ली। टोयोटा की लग्जरी वाहन इकाई लेक्सस ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई एसयूवी Lexus RX को रिवील कर दिया है। इस कार की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। हालांकि, कंपनी इस कार की कीमत की घोषणा साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक करने वाली है।

वहीं Lexus RX को अप्रैल से डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा। आरएक्स में कंपनी 366 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन ऑफर करती है। फीचर्स के तौर पर आरएक्स में वॉयरलैस एपल कारप्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर व्यू मिरर, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, ट्रैफिक जाम असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।