एशिया कप-2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 228 रनों से जीत दर्ज की. जीत के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया.

इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जमाए. दोनों नाबाद लौटे. विराट ने 122 जबकि राहुल ने 111 रनों का योगदान दिया. विराट ने 94 गेंदों की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, राहुल 106 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद लौटे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप की.

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी मैच में धमाल मचाया. उन्होंने 8 ओवर में महज 25 रन देकर 5 विकेट लिए. कुलदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.