मुज़फ्फरनगर। देर रात लगभग 12:30 बजे बस अड्डा बसेड़ा से एक व्यक्ति के गुम होने की सूचना पीआरवी को मिली और कॉलर द्वारा बताया गया कि उनका भाई रवि, जो घर से झगड़ा करके गया है आत्महत्या के लिए नहर के लिए कह कर गया है तथा उसका हुलिया बताकर 112 पर सूचना दी जाती है। डायल 112 को सूचना मिलने पर पीआरवी 2232 तुरंत सक्रिय हो गई और आत्महत्या के इरादे से आए व्यक्ति रवि को तुरंत मौके से अपने कब्जे में ले लिया।

घरवालों से संपर्क कर व्यक्ति को कड़ी हिदायत के बाद उन्हें सौंप दिया गया। पीआरवी 2232 की तत्परता और सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बचाई गई जोकि सराहनीय है तथा मौके पर घरवालों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। घरवालों ने पीआरवी स्टाफ व थाना भोपा की पुलिस की सक्रियता का धन्यवाद किया।