मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी रांगडांग के जंगल में किसान का सड़ा गला शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी। किसान चार दिन से घर से लापता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह खेड़ी रांगडांग किसान अपने खेत पर पानी चलाने गया था। खेत में सड़ागला शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। रूकनपुर के ग्रामीणों ने शव के हाथ में बंधी घड़ी व जूतों से उसकी पहचान की। बताया कि मृतक रूकनपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र सूरजमल है।
सूचना पर किसान के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। मृतक किसान के बेटे सुमित ने बताया कि पिता 14 अगस्त की सुबह से घर से लापता था। पीड़ितों ने भंगेला चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है, जिस पर सीओ राकेश कुमार ने नाराजगी भी जताई है।
मृतक किसान के बेटे सुमित की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। सुमित ने बताया कि पिता के गायब होने के बाद उनके फोन पर कॉल की तो फोन गांव निवासी पिता के एक दोस्त ने उठाया। पिता के बारे में युवक से पूछा तो उसने जबाब दिया अभी तक तो तेरा बाप ठीक है आगे कुछ भी हो सकता है। इतनी बाते करने के बाद फोन बंद हो गया।