मुजफ्फरनगर। महाभारतकालीन शुकतीर्थ के संतों ने हरिद्वार में भगीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से शुकतीर्थ में गंगा में अविरल धारा की मांग की गई।
श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज, दंडी स्वामी महादेव आश्रम महाराज, महामंडलेश्वर गोपाल दास, स्वामी गोवर्धन दास, दंडी आश्रम के मनोहर लाल, श्री गंगा सेवा समिति महामंत्री महकार सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, कथाव्यास अजय कृष्ण शास्त्री, अंचल कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा पुनः शुकतीर्थ आने की है। वहीं आकर साधु-संतों से धार्मिक नगरी की विकास संबंधी जरूरत पर बात करेंगे। स्वामी ओमानंद ने उन्हें शाल भेंट की। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने भी स्वामी ओमानंद से भेंट की।
महाभारतकालीन शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा को लाने का मुद्दा वर्षों से लंबित है। यहां कार्तिक पूर्णिमा सहित वर्ष में चार बार गंगा स्नान मेला लगता है, जिसमें वेस्ट यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। गंगा स्नान से पूर्व शुकतीर्थ की बाण गंगा में जल छोड़ा जाता है। फिलहाल गंगा सूखी हुई है। इसे लेकर साधु-संत, पुरोहित व श्रद्धालु आक्रोशित हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत शुकतीर्थ में गंगा का प्रवाह लाने के लिए केंद्र सरकार सर्वे भी करा चुकी है।