मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र की काली नदी में मिले व्यक्ति के सिर कटे शव के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। काफी प्रयासों के बाद भी कटा सिर मिल नहीं पाया है। उधर, हिरासत में लिए दोनों संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला से एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने भी पूछताछ की, लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
शनिवार सुबह काली नदी में एक सिर कटा शव मिला था। मिमलाना निवासी महिला खातून ने शव अपने पति जमशेद का होना दावा किया था। उसने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बावजूद इसके पुलिस को महिला की कहानी पर विश्वास नहीं हो रहा है और पुलिस अधिकारी हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामले में सच सामने लाने के लिए मशक्कत कर रहे है।
पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ चल रही है। रविवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कोतवाली पहुंच कर महिला व दोनों लोगों से पूछताछ की। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि अभी काफी प्रयासों के बावजूद कटा सिर नहीं मिल सका। मामले में हर बिंदू पर विचार कर जांच की जा रही हैं।