मुजफ्फरनगर। चिप्स के पैकेट को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने बालक व उसकी दादी के साथ मारपीट की तथा दादी पर हमला कर घायल कर दिया। पीडित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा निवासी कौशल्या ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह उसका पोता पांच वर्षीय दीपांशु पुत्र सोनू दस रूपये लेकर मौहल्ले की ही दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदने गया था। जब दीपांशु घर लौटा तो उसके हाथ में चिप्स का एक पैकेट था। बच्चे ने बताया कि दस रूपये में दुकानदार ने उसे एक पैकेट दिया है। कौशल्या जब इस बारे में दुकानदार से जानकारी करने पहुंची तो आरोप है कि दुकानदार ने बच्चे व महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की, जिसमें कौशल्या के कान में गम्भीर चोट आई तथा वह घायल हो गयी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पीडिता ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है।