मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सड़क हादसों तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना ही मिलते ही मृतकों के परिजनों मेें कोहराम मच गया। पुलिस ने दो मामलों में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-दून हाईवे पर बाईपास के निकट बुधवार रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। शव की पहचान गांव शेरनगर निवासी फरमान के रूप में हुई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, सिखेड़ा में नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर रोहित उर्फ सुधीर (31) पुत्र सुरेश बुधवार रात बाइक से जानसठ की ओर से अपने घर अलमासपुर जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बहादुरपुर मोड़ के पास पहुंचा, तो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रोहित की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक रोहित के भाई दीपक की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद

उधर, रामराज में थाना खतौली के गांव ताजपुर निवासी सतपाल (55) बीआईटी चौकी के पास स्थित एक कृषि फॉर्म पर परिवार के साथ रहकर वहीं प्लेज लगाने का काम करता था। बृहस्पतिवार दोपहर वह पैदल ही गांव देवल में किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा, अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जानसठ सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।