वांशिगटन। शिक्षकों को गार्जियन की तरह देखा जाता है. मगर अमेरिका के एक टीचर की हैरान करने वाली हरकत सामने आई है. जहां टीचर ने अपनी स्टूडेंट के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए. पोल खुली तो उसे जेल भेज दिया गया. बाद में जब वह बाहर आया तो पता चला कि उसने उसी स्टूडेंट से ही शादी कर ली है. अब वह अदालत में गुहार लगा रहा कि उसके ऊपर जो पाबंदी लगाई गई है, उसे हटा लिया जाए क्योंकि वह स्टूडेंट अब उसकी पत्नी है.
मामला अमेरिका के अलबामा शहर का है. यहां हाईस्कूल में थॉमस ब्लैक टकर बच्चों को पढ़ाया करते थे. साथ ही, वह बच्चों को स्पोर्ट्स की कोचिंग भी दिया करते थे. वहीं, 19 साल की एक लड़की भी पढ़ती थी, जिससे शिक्षक की नजदीकियां बढ़ गईं. टकर ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए. मामला खुला तो टकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
कुछ दिनों बाद उन्हें 30,000 डॉलर के मुचलके पर इस शर्त पर रिहा किया गया कि वे लड़की से मुलाकात नहीं करेंगे. यहां तक कि बातचीत की भी कोई कोशिश नहीं करेंगे. अपने किसी दोस्त के जरिए भी उससे संपर्क नहीं बनाएंगे. स्कूल प्रशासन ने भी उनसे इस्तीफा ले लिया.
टकर जब बाहर आए तो उन्होंने किसी तरह लड़की से संपर्क साधा और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लडकी ने भी प्रस्ताव मंजूर कर लिया और दोनों ने शादी कर ली. अब संकट यह था कि अदालत ने उन पर पाबंदी लगा रखी थी कि वे लड़की से मुलाकात नहीं करेंगे. जब शादी हो गई तो मुलाकात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इसलिए उन्होंने फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया और सारे प्रतिबंध हटाने की मांग की.