मुजफ्फरनगर। जनपद में देर शाम एक हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सड़क से गुजरते हुए अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट जाने से दर्जनों लोग दबकर घायल हो गया। हादसे होने पर कोहराम मच गया। चीख पुकार होने पर राहगीरों ने लोगों को बचाया ओर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नगर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर मदरसा मुरादिया के पास लोगों से खचाखच भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली के अचानक पलटने से हादसा हो गया। इस ट्राली में सवार लोग रिश्तेदार के यहां से रस्म तेरहवीं में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गयी। यहां से गुजरते लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकालने में मदद की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। कई महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।