मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौलरा बस स्टैंड के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वहां पर खड़े लोगों द्वारा तुरंत ही तितावी के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसमें चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया एवं एक की गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
पुलिस द्वारा छानबीन की गई, तो मृतक युवक शामली के निकले, जो शामली से मुजफ्फरनगर के लिए किसी कार्य से आ रहे थे, जिसमें उमर खान पुत्र उल्लाह खान निवासी काजीवाड़ा शामली एवं तालिब पुत्र आसिफ निवासी आजाद चौक शामली की मौत हो गई, जबकि शामली निवासी आमिर पुत्र अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।