कांठ। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इससे बैटरी में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से ट्रक सड़क किनारे ही धू-धूकर जला उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक का चालक और हेल्पर सुरक्षित हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली के कमहेड़ा निवसी अमीर आलम ट्रक चालक है। वह बृहस्पतिवार की रात ट्रक हेल्पर मनब्वर निवासी ढासरी थाना ककरौली मुजफ्फरनगर के साथ जमना नगर से ट्रक में किसी प्रकार के पाउडर की बोरियां लेकर बंगाल जा रहा था। जब यह दोनों ट्रक लेकर शुक्रवार की तड़के करीब तीन बजे कांठ तहसील व छजलैट थाना क्षेत्र के गांव पचोकरा के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक अमीर ने काफी प्रयास किया लेकर ट्रक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया।
इसके बाद बैटरी में हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। चालक अमीर और हेल्पर मनव्वर ने कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले गया और पूरा ट्रक उसकी चपेट में आ गया। ट्रक में आग लगने सूचना पाकर छजलैट थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
कुछ देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक और हेल्पर के अनुसार आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।