बागपत। भाजपा के टिकट को लेकर चल रही खींचतान खत्म होती नहीं दिख रही है। जिला कार्यालय पर दस घंटे की मैराथन बैठक के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो बड़ौत से नौ दावेदारों के नाम पैनल में भेज दिए गए। जबकि बागपत, अमीनगर सराय, रटौल से तीन-तीन नाम भेजे गए है और खेकड़ा से एक नाम गया है।
नगर पालिकाओं व पंचायतों के प्रत्याशी तय करने के लिए जिला स्तर पर दावेदारों के नाम की सूची तैयार की गई। जिसके लिए जिला कार्यालय पर शनिवार को सुबह करीब 11 बजे बैठक शुरू हुई। उस बैठक में खूब खींचतान हुई तो हंगामा हुआ और मंत्री से लेकर विधायकों व पदाधिकारियों पर आरोप भी लगे।
इसलिए कोई नतीजा नहीं निकल सका और बड़ौत में सबसे ज्यादा मामला बिगड़ता देखकर नौ नाम भेज दिए गए। इनमें राज्यमंत्री केपी मलिक की पत्नी सरला मलिक और पूर्व चेयरमैन अमित राणा का नाम सबसे ऊपर रखा गया है।
इनके अलावा धूमसिंह ठेकेदार, सुधीर मान, अनिल तोमर, गौरव तोमर, अमित चौधरी, आनंद चौधरी, सुभाष बैरागी के नाम भी भेजे गए है। बागपत नगर पालिका के लिए सतपाल उपाध्याय, राजू आढ़ती, दीपक शर्मा, सोनिया चौधरी के नाम भेजे गए है। खेकड़ा से नीलम धामा, रटौल से मुंतजिर, अब्दुल वाहिद, पूर्व प्रधान जाकिर हसन का नाम भेजा गया है तो दोघट से हरवीर पंवार का नाम गया है।
अमीनगर सराय में पूर्व चेयरमैन मांगेराम यादव व पूर्व चेयरमैन अनिल मलिक के बीच ही पिछले कई बार से टक्कर रहती है। जहां पिछली बार मांगेराम यादव निर्दलीय चुनाव लड़ते थे और अनिल मलिक को भाजपा ने टिकट दिया था। वहीं इस बार मामला फंसता दिख रहा है और वहां के लिए भाजपा से मांगेराम यादव, अनिल मलिक, अमित बंसल का नाम भेजा गया है। वहां मांगेराम यादव व अनिल मलिक में चुनाव से पहले टिकट के लिए टक्कर हो रही है।