यूपी TET पेपर लीक मामले में 5 महीने बाद एसटीएफ मेरठ को बड़ी कामयाबी मिली। सॉल्वर गैंग के सरगना अरविंद राणा और उसके एक साथी राहुल को गिरफ्तार किया गया। दोनों मुजफ्फरनगर में छिपे हुए थे। राणा इतना शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए हर 15 दिन पर अपना ठिकाना बदल रहा था। मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही थी। लेकिन राणा की एक छोटी से गलती ने एसटीएफ को उसका सुराग दे दिया। एसटीएफ ने मोबाइल लोकेशन के सहारे राणा की घेराबंदी की।

ये वही अरविंद राणा है, जो यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में सॉल्वर गैंग चलाता है। वो प्रतियोगी परीक्षाओं के ठेके लेकर परीक्षा सिक्योरिटी सिस्टम में सेंधमारी करता है।

अरविंद ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले धर्मेंद्र मलिक, रवि पवार, मनीष को हमने यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर दिलाया था। 50 हजार रुपए एक अभ्यर्थी से वसूले गए। बाद में एसटीएफ ने राहुल कुमार निवासी बड़ौत और शिक्षक गौरव को टप्पल से गिरफ्तार किया था।

अरविंद के साथी राहुल ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ठेके लिए गए। छह लाख रुपए झाल गांव निवासी मोनू को दिए गए। लेकिन उस समय लड़के भर्ती नहीं हुए।

एसटीएफ मेरठ के एडिशनल एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल फोन व टीईटी के पर्चे की कॉपी बरामद की गई है। पेपर लीक में पहली गिरफ्तारी एसटीएफ ने शामली से की थी। इस प्रकरण में अभी तक 35 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी पूरे प्रदेश में की जा चुकी है।

28 अक्टूबर 2021 को यूपी में 273 सेंटरों पर दो पालियों में यूपी टीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से 12 घंटे पहले ही यूपी के मथुरा से पेपर लीक हुआ। उसके बाद आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, मेरठ, शामली, लखनऊ, कानपुर और अन्य जिलों में भी छापेमारी की गई। पेपर लीक का पहला मुकदमा शामली के कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था।

अरविंद सॉल्वर गैंग व पेपर आउट कराने का सबसे बड़ा सरगना है।
अरविंद ने 2013 में लखनऊ में एसएससी की परीक्षा में 50 लड़के भर्ती कराए थे।
2013 में ही दिल्ली में एसएससी का पेपर आउट कराया।
2013 में रेलवे भर्ती में सॉल्वर बैठाए।
2018 में यूपी पुलिस भर्ती में सॉल्वर बैठाए।
2019 में शामली में राणा कोचिंग सेंटर खोला।
2019 में फायर सर्विस में भर्ती कराने के लिए मोटी रकम वसूली।
एक अभ्यर्थी से 4 से आठ लाख रुपये वसूले थे। पिछले 15 साल से अरविंद गैंग चला रहा है।