पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। क्षेत्र के एक गांव निवासी पूरा परिवार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सीसीटीवी से भी कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने दंपती और उनके दो बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक अश्वनी कुमार पाल व उसकी पत्नी हीना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अपने दो बच्चों पांच वर्षीय शिवाय, ढाई वर्षीय अभिनंदन को लेकर पुरकाजी जाना बताते हुए घर से चले थे। उन्हें अपने दोनों बच्चों के स्कूलों की किताबें खरीदनी थीं। दोपहर में घर से आने के बाद यह पूरा परिवार इसके बाद शाम को घर वापस नहीं पहुंचा।
पहले तो परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन ज्यादा समय होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। अश्वनी का मोबाइल भी बंद आ रहा था। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों द्वारा रात में ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तब पुलिस ने रात में ही कस्बे में एक बुक स्टोर पर जाकर वहां लगे कैमरे देखे, मगर वह लोग उसमें कहीं नजर नहीं आए।
पुलिस ने इसके अलावा कई सीसीटीवी फुटेज देखी, लेकिन परिवार का पता नहीं चल सका। अश्वनी पाल के भाई मोहन पाल ने पुलिस को पूरे परिवार के लापता होने के बारे में तहरीर दी।
थाना प्रभारी का कहना है कि अश्वनी पाल को अपने बच्चों की किताबें खरीदने के साथ ही आधार कार्ड भी बनवाना था। इस लापता परिवार की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई है।