तीर्थनगरी शुकतीर्थ में भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में गुरुवार को अपने परिवार के साथ पहुंचीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की धर्मपत्नी डॉ. अमिता बिड़ला ने श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने तीर्थ के जीर्णोद्धारक शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव महाराज की समाधि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पावन वटवृक्ष की परिक्रमा की। इसके बाद शिक्षा ऋषि की स्मृति प्रदर्शनी गैलरी का अवलोकन किया।

भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने डा. अमिता बिड़ला को दुपट्टा, शॉल, शुकतीर्थ साहित्य, प्रसाद और रूद्राक्ष माला भेंट कर सम्मानित किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी यहां भागवत पीठ के दर्शन करने को निमंत्रण दिया। इस पर डा. अमिता बिड़ला ने कहा कि इस तीर्थ पर उन्हें परम सुख और अद्भुत शांति की अनुभूति हो रही है वे शीघ्र ही उनके पधारने का कार्यक्रम बनवाएंगी। इस दौरान उनकी माता शांति देवी, उनके बड़े भाई अनिल दीक्षित, अंकित दीक्षित आदि कोटा से भागवत कथा करने पधारे सैकड़ों भक्त कथा व्यास आचार्य अचल कृष्ण, ठाकुर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>