नई दिल्ली. आईपीएल के पिछले सीजन में टीम डेविड ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जबकि उनकी पत्नी स्टेफनी करशॉ इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर हैं. जो अपने शानदार गोल के लिए जानी जाती हैं.

स्टेफनी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल रही हैं. 1995 में जन्मीं स्टेफनी ने महज 4 साल की उम्र में हॉकी में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेफनी ने 2015 में अपना पहला मैच खेला था. अपने करियर में वह अभी तक 89 मैच खेल चुकी हैं. टोक्यो ओलिंपिक में भी स्टेफनी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहीं थीं. पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट टीम में भी शामिल थीं.

बता दें, कि स्टेफनी और टिम डेविड ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. स्टेफनी कई बार आईपीएल मैचों में टीम डेविड का मनोबल बढाती हुई स्टेडियम में नजर आई हैं.