प्रतीकात्मक चित्र

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर गांव निवासी एक गृहिणी से गांव के ही तीन लोगों ने छेड़छाड़ की। आरोपितों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को एसएसपी को शिकायत की है। गांव खुसरोपुर निवासी इरम पत्नी जुबैर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसके गांव के तीन लोग तंत्र विद्या का कार्य करते हैं, जिनके पास वह अपने घर की समस्या लेकर पहुंची थी।

इसके बाद आरोपित तांत्रिक 10 मई को रात 9 बजे उनके घर में समस्या का समाधान के लिए पहुंचे। महिला ने आरोप लगाया कि उसे घर में अकेली देख तीनों आरोपितों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग पहुंच गए, जिसके बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

महिला का आरोप है कि चरथावल थाने में शिकायत देने के बाद भी आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने एसएसपी से आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।