बागपत। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले लोक निर्माण विभाग ने जिले के 12 कांवड़ मार्गों की मरम्मत शुरू करा दी है जिससे कांवड़ियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। श्रावण माह में हरिद्वार, गोमुख से कांवड़ लेकर आने वाले लाखों कांवड़िये पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं तो हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के लाखों कांवड़िये भी जिले के विभिन्न मार्गों से गुजरते हैं।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने जिले के 12 मार्ग चिह्नित किए हैं, जिसके बाद लोनिवि ने चिह्नित मार्गों की मरम्मत शुरू करा दी है। लोनिवि के अधीशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब बुढ़सैनी पुरा मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है।

कांवड़ियों के आवागमन से पहले बालैनी-पुरामहादेव मार्ग, डौला-हिसावदा-बुढ़सैनी-पुरा महादेव मार्ग, कल्याणपुर मार्ग पर हिंडन पुल से पुरा मंदिर तक, बड़ौत अमीनगर सराय मार्ग, बिनौली-बड़ौत मार्ग, भड़ल-दाहा-पलड़ा पलड़ी मार्ग, शाहजहांपुर बरनावा मार्ग, शेखपुरा-गलहैता-चिरचिटा-मवीकलां मार्ग-पुरा मार्ग, मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग, चिरचिटा-मवीखुर्द मार्ग, पांची स्टैंड से सिखेड़ा मार्ग तक, छपरौली से किशनपुर बराल-गांगनौली-दोघट-पुसार से बरनावा मार्ग की मरम्मत कराई जा रही है।