यूपी। बर्थ डे पार्टी में युवक को हथियार लहराते हुए डांस करना भारी पड़ गया। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद युवक को पुलिस ने अवैध असलाह समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गभाना पुलिस को सोशल मीडिया पर जन्मदिन के दौरान अवैध असलाह लहराते हुए डांस करने का वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में युवक तमंचे पर डिस्को गाने पर तमंचा लहराते हुए डांस करता हुआ दिख रहा है। युवक की पहचान गभाना थाना अंतर्गत ग्राम मोरहना निवासी प्रियांशु पुत्र ध्यानपाल सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने ऑपरेशन निहत्था के तहत युवका को एक तमंचा 315 बोर देशी नाजायज के साथ गिरफ्तार किया। युवक पर धारा 336 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।