मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र में परिवार के साथ दरगाहे आलिया बघरा आया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवक के परिजनों ने थाना तितावी में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
नसीम पत्नी नफीस मोहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार ने बताया कि वह 8 नवंबर को अपने 35 वर्षीय बेटे हसन मोहम्मद पुत्र नफीस अहमद के साथ दरगाह बघरा जियारत के लिए आई थी। बताया कि वह दरगाह में रुकी थी। इस दौरान उसका बेटा हसन मोहम्मद दरगाह से बाहर गया,लेकिन वह वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चला। बताया कि कई दिनों से वह अपने बेटे को तलाश करते रहे हैं। परेशान होकर उन्होंने थाना तितावी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आखिरी बार उसके पुत्र हसन मोहम्मद को दधेड़ु बस स्टैंउ के पास देखा गया था। बताया कि बेटे की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं चल रही है।