देवबंद. नौ मई को अपहृत किशोरी बनारस से बरामद हुई है। शनिवार को पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक पर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर साथ ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी युवक देवबंद के सराय पीरजादगान निवासी अपने मामा सहित दो लोगों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को विगत 8 मई को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। 11 मई को बनारस स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन से उनके पास फोन आया कि उनकी पुत्री उनके पास है, जब उसका पति बेटी को लेने बनारस पहुंचा तो पुत्री ने पूरा घटनाक्रम पिता को बताया। आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। महिला का आरोप है कि पुत्री के देवबंद आने के बाद पंचायत बुलाई गई। जिसमें आरोपी युवक ने उसकी पुत्री के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।