मुजफ्फरनगर। वर्दी की गरिमा भूलकर गाली-गलौज करने वाले युवक को शराब पीने के बाद मोरना से अगवा कर कार में लेकर आ रहे सिपाही को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
सिखेड़ा थाना पुलिस शनिवार को गंगनहर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जानसठ की ओर से आती एक कार को जांच के लिए रोका गया, जिसमें चार युवक मौजूद थे। कार रुकते ही एक युवक ने खुद को बचाने का शोर मचा दिया। पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर अन्य तीनों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में शोर मचाने वाले युवक ने बताया कि वह मोरना निवासी विजय बहादुर है, जिसे कार सवार तीनों युवक अगवा कर कार में अज्ञात स्थान पर ले जा रहे हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो उनमें से एक युवक ने अपना परिचय कांस्टेबल त्रिवेद सिंह के रूप में देते हुए सीओ भोपा गिरिजाशंकर की पेशी में तैनात बताया। अन्य दोनों युवकों सौरभ उर्फ गौरव और राहुल को कांस्टेबल ने अपना दोस्त बताया। पूछताछ में सिपाही ने बताया कि विजय बहादुर ने कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर गाली-गलौज की थी। इसके चलते वे आज उसे पकड़ लाए थे। एसएसपी अभिषेक यादव ने मामला संज्ञान में आने पर सिपाही का मेडिकल कराया, तो उसमें सिपाही के शराब पीने की भी पुष्टि हुई।
एसएसपी ने आरोपी सिपाही दिल्ली निवासी त्रिवेद सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उसके दोनों साथियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई। वहीं, पीड़ित युवक के परिजनों को सिखेड़ा थाने बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।