मुजफ्फरनगर। बारात में आए बुलट बाइक सवार युवकों की पटाखे छोड़ती बाइकों को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दोनों बाइक सवारों का शांतिभंग में चालान कर दिया। देवबंद थाना क्षेत्र के खेडा मुगल से पुरकाजी कस्बे में सुबह बारात आई थी। जिसमे दो युवक बुलट बाइक लेकर उनसे पटाखे छोड़ करतब दिखा रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर अपराध सुखबीर सिंह यादव ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच दोनों बुलट व उन पर सवार सलमान व अब्दुल मुंतलिब निवासगीण खेडा मुगल को पकड़ बाइकों को सीज कर दोनों आरोपियों का सिफारिशों को दरकिनार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों सीज वाहनों पर भारी जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है।