मुजफ्फरनगर| थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सरकूलर रोड पर जिला गन्ना विभाग में कार्यरत दो विभागीय कर्मचारियों के सरकारी आवास के चोरों ने दिनदहाडे ताले तोडकर नकदी, जेवरात व मोबाइल चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। पुलिस ने सरकूलर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। थाने में दोनों मामले में तहरीर दी गयी है।
जिला गन्ना विभाग के सामने विभागीय कर्मचारियों के सरकारी आवास है। विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रमाकांत अकेले आवास में रहते है। वह मंगलवार सुबह आवास का ताला लगाकर कार्यालय में चले गए। वही कार्यालय में तैनात सुधीर का परिवार शादी में गया हुआ है। वह भी आवास का ताला लगाकर कार्यालय में चला गया। दोपहर में लंच टाइम में दोनों अपने आवास पर पहंुचे तो देखा कि आवास के ताले टूटे हुए पडे है। रमाकांत ने बताया कि उनके आवास से मोबाइल, एक हजार रुपए व अन्य सामान चोरी हुआ है। वहीं सुधीर के आवास से सोने के जेवरात, नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ है। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल की। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।