मुजफ्फरनगर। शहर के मीनाक्षी चौक के पास स्थित सिटी सेंटर मार्केट में कई दुकानों में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 40 मोबाइल, दो कैमरे, 35 हजार की नगदी और नकबजनी के उपकरण आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम प्रशांत कुमार और सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर की रात शहर कोतवाली के सिटी सेंटर मार्केट स्थित कई दुकानों में बदमाशों ने शटर उखाड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। एसपी क्राइम ने बताया कि शुक्रवार रात शहर कोतवाली पुलिस ने बकरा मार्केट से मोतीमहल निवासी शावेज और दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र के ई-26 ब्लॉक सी में गली नंबर-13 निवासी अमान को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ के बाद मोतीमहल में शावेज के घर से दिल्ली के भजनपुरा के पांचवां पुश्ता, गली नंबर-सात निवासी अमान उर्फ बाबूशेख उर्फ साहिल, गली नंबर-13 निवासी आयशा उर्फ रानी और दिल्ली के उस्मानपुर क्षेत्र के दूसरा पुश्ता पल्लेगांव निवासी आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से सिटी सेंटर मार्केट की दुकानों से चोरी किए गए नौ मोबाइल समेत कुल 40 मोबाइल, एक कैमरा व एक लैंस, 35 हजार रुपये के साथ ही दो तमंचे-कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए 31 मोबाइल अन्य स्थानों से चोरी किए गए हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।