नई दिल्ली. अगर आप मकान बनवाना चाहते हैं लेकिन महंगाई की वजह से हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे तो अब आपके लिए बढ़िया मौका है. देश के अधिकतर हिस्सों में पिछले 2 महीने से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते सरिये की डिमांड कम हो गई है. इस वजह से इसके दाम में भारी कमी आ गई है. ऐसे में अगर आप समझदारी से काम लें तो इन दिनों मकान का निर्माण शुरू करवाकर भारी फायदा उठा सकते हैं.
इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल में TMT सरिये का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे घटते हुए 50-55 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया है. केवल लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिया के दाम भी 1 लाख रुपये प्रति टन से घटकर 80-85 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं. इसका सीधा सा मतलब ये है कि अगर आप इस वक्त घर का निर्माण शुरू करवाते हैं तो सरिये पर करीब 30 हजार रुपये प्रति टन तक का फायदा आपको मिल सकता है.
देश में सरिये के दाम कम होने की एक और बड़ी वजह है. दरअसल सरकार ने घरेलू मांग पूरी करने के लिए हाल में एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है. इसके चलते सरिया कंपनियों को विदेश में माल बेचना महंगा हो गया और उन्हें मजबूरन देश के अंदर सप्लाई ज्यादा बढ़ानी पड़ी, जिससे इसके दामों में पिछले 2 महीने में रिकॉर्ड कमी आ गई है. फिलहाल देश में सबसे सस्ता सरिया कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मिल रहा है. वहीं यूपी के कानपुर में सरिये के दाम तेजी से कम हुए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसके दाम गिरे हैं.
सूत्रों का कहना है कि नवरात्र शुरू होने के बाद सरियों के दाम फिर से तेजी पकड़ सकते हैं. उस समय तक मानसून भी विदा ले चुका होगा. ऐसे में देश में बड़े स्तर पर निर्माण गतिविधियां शुरू होंगी, जिससे देश में सरिये की मांग जोर पकड़ेगी. लिहाजा अगर आप मकान बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से सरिया खरीदकर रख लेने में भलाई है. वर्ना कहीं ऐसा न हो कि आप इंतजार करते रह जाएं और लाखों रुपये की बचत करने का इतना सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाए.