लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी तथा हीट वेव के कारण सैकड़ो लोग काल के गाल में समा गए. शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी जारी रही. वहीं उत्तर प्रदेश वासियों के लिए मौसम विज्ञान विभाग में राहत भरी खबर दी. मौसम विभाग के मुताबिक दो से चार जून तक यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. करीब 31 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है.

इन जिलों में बारिश संग चलेंगी धूल वाली हवाएं
बांदा, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र ।
प्रदेश के जौनपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने से लोगों को राहत मिली है. जौनपुर में इस बार पर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.