दिल्ली। विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा। वह लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। बाबर आजम की कप्तानी में इस बार पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा। विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के कारण वहां बवाल मचा हुआ है। यहां तक कि अब कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उनके अलावा कोचिंग स्टाफ को भी बर्खास्त करने की बात चल रही है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा दे दिया। नौ नवंबर को उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया। हालांकि, ऐसा कहा गया कि उन्होंने हितों के टकराव के कारण इस्तीफा दिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को विश्व कप के अपने नौवें और आखिरी लीग मुकाबले में हारकर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वह नौ मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। उसके खाते में आठ अंक ही रहे और टीम लगातार तीसरे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। पीसीबी ने इसकी जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे।
पुरुष टीम के साथ मोर्कल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनकी जगह नए गेंदबाजी कोच के नाम का एलान करेगा।
टीम के विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने पूरी चयम समिति को बर्खास्त कर दिया। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम पहले ही इस्तीफा सौंप चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी चयन समिति के प्रमुख बन सकते हैं। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।