नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरूआती मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार है। इस मैच के लिए भी हालांकि मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप कप्तान हैं. इस दौरे के लिए रोहित के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विश्राम दिया गया है.अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें

आज के मैच में यदि भुवी अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट लेने में सफल रहे तो वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. वैसे, यह विश्व रिकॉर्ड इस समय आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के नाम हैं जिनके नाम एक कैलेंडर ईयर में 26 मैच में कुल 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. भुवनेश्वर कुमार ने अबतक 30 मैच में 36 विकेट लिए हैं.

आजके मैच में भारत के एक्स फैक्टर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव यदि 3 छक्के लगाने में सफल रहते हैं तो वो इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. युवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 74 छक्के लगाए हैं. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 72 छक्के लगाने में अबतक सफलता पाई है.

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास भी आजके मैच में एक खास कमाल करने का मौका होगा. यदि ऋषभ दूसरे टी-20 मैच के दौरान 30 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वो अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन पूरा कर लेंगे. वो ऐसा कमाल करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज भी बन सकते हैं.