मुजफ्फरनगर। इस दीपावली पर सूर्य ग्रहण का खासा प्रभाव देखने को मिला। इसी के फल स्वरुप जनपद में गोवर्धन पूजा और भैया दूज को लेकर लोगों में खासा असमंजस रहा। इसके चलते बुधवार को गोवर्धन के साथ-साथ भैया दूज पर्व भी मनाया गसर। अपनी बहन के यहां भैया दूज लेकर पहुंचे और तिलक करा कर बहन को आशीर्वाद दिया। जिसके चलते लोगों ने बाजार में कील पतासे गोले वह मिठाई तथा गिफ्ट आदि की जमकर खरीदारी भी की। वही भैया दूज के चलते रोडवेज बस अड्डे पर रेलवे स्टेशन पर जातयों की भारी भीड़ देखने को मिली जिसके चलते इस शहर में भी जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।

बुधवार को गोवर्धन और भैया दूज का त्यौहार भी मनाया गया है हालांकि अधिकांश लोग गुरुवार को भैयादूज पर्व मना रहे है लेकिन बुधवार से ही भैयादूज को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही। बाजार में पहुंच कर लोगों ने गोवर्धन पूजा सामग्री खरीदी तो कुछ नहीं भैया दूज को लेकर बहन के लिए गिफ्ट खरीदें। इस दौरान बहन ने भी भाई के लिए खील, बताशे, तिलक, रोली-गोला व मिठाई आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान कपड़ा मार्केट में भी भारी भीड़ देखने को मिली भगत सिंह रोड सहित एसडी मार्केट, मूलचंद मार्केट, नई मंडी व गांधी कॉलोनी बाजार सहित अन्य कपड़े की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान महिलाओं में पुरुषों ने देहात क्षेत्र में भी जमकर खरीदारी की जिसके चलते व्यापारियों को काफी मुनाफा मिला। भैया दूज पर सबसे अधिक गोला खिल बतासे की जमकर बिक्री हुई। इसके अलावा मिठाई की दुकान पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। भाई- बहनों ने उपहार में देने के लिए विभिन्न प्रकार की मिठाइयां खरीदी। शहर और देहात में मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

इस दौरान व्यापारियों का कहना है कि मिठाइयों का करोड़ों रुपए का व्यापार हुआ है। इसके अलावा खाद्य पदार्थ जैसे सूखा कोकोनट, खील बताशे आदि की भी जमकर बिक्री हुई है।