मुजफ्फरनगर। कोर्ट मैरिज करने जिला कचहरी पहुंचे प्रेमी युगल के साथ धक्कामुक्की ओर मारपीट की गई। कोर्ट मैरिज से नाराज प्रेमिका के परिजनों के गुस्से से वकीलों ने प्रेमी युगल को बचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतनुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों कई दिन पहले घर छोड़ कर आ गए थे। शुक्रवार को दोनों कचहरी में कोर्ट मैरिज करने आए थे।

इसकी भनक पहले से ही युवती के परिजनों को लग गई तो परिजन पहले ही कचहरी परिसर में पहुंच गए थे। बताया गया कि जब प्रेमी युगल कचहरी परिसर में पहुंचा तो युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। दोनों को अधिवक्ताओं ने बचाया।

इस दौरान कचहरी परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को सिविल लाइन थाने ले गई। युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है। उसने परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में युवती ने अपनी व अपने प्रेमी की जान को परिजनों से खतरा जताया है।

उधर, थाना सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि युवती व युवक बालिग थे। दोनों ने शादी कर ली थी। किसी थाने में उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। युवती ने पति के साथ जाने की बात की थी। इसके बाद दोनों साथ चले गए। इससे पहले युवती व परिजनों की बात भी कराई थी।