मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी में दिनदहाड़े हुई लूट का राजफाश करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों से नकदी, अंगूठी, असलाह और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। वारदात में शामिल रहे तीन आरोपित अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। एक आरोपित की नाई की दुकान पर लूट की पटकथा लिखी गई थी।
नसीरपुर रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाशों को दबोचा
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गांधी कालोनी में शनिवार को सुभाष गुलाटी के मकान में हुई लूट को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। इसके राजफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस और नई मंडी पुलिस जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने नसीरपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोचा। बदमाशों ने अपने नाम दानिश निवासी फिरदौसनगर खालापार, नबाब और रिहान निवासी मिमलाना रोड और इंतजार निवासी गांव अकबरपुर थाना बहसुमा जनपद मेरठ बताए। बदमाशों से लूटी गई 17 हजार की नकदी और दो डायमंड की अंगूठी बरामद की है। बदमाशों से एक स्कूटी, बाइक, चार तमंचे और मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी ने राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
तीन आरोपित अभी फरार
नई मंडी कोतवाल सुशील सैनी ने बताया कि नवाब की नई मंडी में नाई की दुकान है। दुकान पर कंबलवाला बाग निवासी अजय और अनुज का आना जाना था। दोनों सुभाष गुलाठी के परिचित थे और उनके घर भी जाते थे। सुभाष गुलाटी कमेटी डालने एक दुकान पर जाते थे। इस दुकान पर नवाब का साथी दानिश काम करता था। दानिश ने ही बताया था कि सुभाष गुलाटी के घर मोटा कैश मिल सकता है। बदमाशों ने पांच महीने पूर्व लूट की योजना बनाई थी। तब से आरोपित मकान की रेकी कर रहे थे। वारदात से दो दिन पूर्व दानिश ने अपने साथियों को मकान भी दिखाया था। एसएसपी ने बताया कि अजय, अनुज और इनका एक साथी शहजाद अभी फरार है। शीघ्र ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लूट की वारदात को डकैती में तरमीम कर लिया है।
पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपित
दबोचा गया दानिश शहर कोतवाली का पुराना गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है। फरार चल रहे शहजाद के खिलाफ छपार में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। रिहान के खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं।