मुजफ्फरनगर. मोरना में मंगलवार की सुबह भोकरहेड़ी-शुक्रतारी मार्ग के पास गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कम्प मच गया। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। तीन दिन पूर्व म्हाड़ी के पास बन्धे हुए हुए बैलों के कटान होने की घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपा पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया था।

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कुआंपट्टी में स्थित गोगा जहारवीर म्हाड़ी के पास बीते शनिवार-रविवार की रात्रि अरविन्द पाल के दो बैलों को चोर चुरा ले गए थे। जिनकी तलाश जारी थी। मंगलवार की सुबह शुक्रतारी मार्ग पर सहन्द्र सिंह के गन्ने के खेत मे बैलों की खाल, सींग आदि अवशेष पशु चराने गए ग्रामीण को पड़े मिले।

ग्रामीणों द्वारा अवशेषों की शिनाख्त अरविन्द पाल के बैलों के रूप में की गई। चोरी हुए गोवंश के कटान की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे शुक्रताल चौकी इंचार्ज ललित कुमार ने घटना की जानकारी कर पशु चिकित्सक रविदीप सिंह को सूचना दी। पशु चिकित्सक के प्रतिनिधि ने अवशेषों की जांच की व अवशेषों को खेत मे दबवाया। वहीं भोकरहेड़ी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने व बैल चोरी की घटना की रिपोर्ट तुरन्त दर्ज न करने को लेकर भोपा पुलिस पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए चार घंटे में गोकशी की घटना के खुलासे की मांग की। वहीं पीड़ित अरविन्द पाल ने अपने दो बैलों की चोरी व उनकी गोकशी को लेकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान शुकतीर्थ मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार, रामकुमार शर्मा, चौ.देवेंन्द्र सिंह, चौ.बृजवीर सिंह, नीटू सहरावत, रवि आर्य, विपुल कुमार, अश्विनी कुमार, संजीव कुमार, मोनू कुमार आदि रहे।