उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कांधला कस्बे की जन्नत कॉलोनी में तालाब की भूमि पर बाबा योगी का बुलडोजर गरजा। इस कार्रवाई में अवैध रुप से कब्जा किये गए जमीन को प्रशासन ने जेसीबी लगा कर खाली करवाया। इस दौरान भू-माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दोबारा बनने के बाद लगातार सार्वजानिक जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं कि तालाबों की सभी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए और तालाबों का फिर से सौंदर्यीकरण किया जाए। सरकारी, गैर सरकारी तंत्र ने मनाया बाबा साहब का जन्मदिन, याद करते हुए उनके जीवन पर डाला प्रकाश राजस्व विभाग की टीम ने दल-बल के साथ लिया एक्शन इसी क्रम में शामली के कांधला कस्बे की जन्नत कॉलोनी में भी पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने दल-बल के साथ तालाब की भूमि पर किए गए कब्जे को बुलडोजर चलवा कर कबजा मुक्त कराई है।

राजस्व विभाग के नायाब तहसीलदार गौरव कुमार की अगुवाई में राजसव विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर जेसीबी की मदद से तालाब की भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त कराते हुए कई मकानों पर निशान भी लगाए गए हैं। फोटो: गौरव कुमार (नायब तहसीलदार) राजस्व विभाग की टीम ने कई लोगों को नोटिस देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने समय रहते तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया तो जल्द ही दोबारा से बुलडोजर चलवा कर मकानों का ध्वस्तीकरण कराया जाएगा। वहीं राजस्व विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई से कस्बे के भू-माफियाओं के साथ अन्य कब्जा धारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।